REET Notification 2020 Check Start Date of REET online Application Form, Exam Date, Eligibility Criteria. The Rajasthan Board of Secondary Education is ready to release the Rajasthan REET Exam Recruitment Notification for Level 1 and Level 2 Exam. Those applicants who want to apply online form of RTET must check, first official notification. Right now lots’ of candidates who completed there B.Ed and BSTC are waiting for REET 2020 Exam Notification. Now we would like to inform them the Rajasthan Upper Primary and Lower primary teacher Application form will be started soon.
In December 2019, the Chief Minister announced the writ that on 2 August 2020, the REET recruitment examination will be conducted. Seeing the increasing infection of Coronavirus by March, the Education Minister informed that the examination of REET can be done in September instead of August.
REET, one of the most popular and searched examinations by the candidate who wants to be a 3rd-grade teacher under the Rajasthan Government. First of all, we have good news for all aspirants that REET is coming back with huge recruitment. Just we patient and read all the latest news about REET right away.
REET Notification 2020
Rajasthan Teacher Eligibility Test, in short, knows as REET. The first REET examination was conducted in the year 2016 where around 9 lakhs candidates participated. A total of 15,000 eligible aspirants were posted in different districts as a 3rd-grade teacher. A B.Ed and BSTC degree holder candidate is eligible for REET. The exam conducts in two sessions respectively Paper-I and Paper-II. The first paper check eligibility of Primary teachers from classes I to V and the second paper for Upper Primary Teachers of classes VI to VIII. The Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) is the organizer of REET. The last REET exam was conducted in 2017, on February 11 to recruit 35,000 posts of third-grade teachers. In this examination, more than 10 lakh aspirants appeared in 2,600 examination centers across the state.
Quick Links
REET Application Form
Rajasthan REET Level 1 Syllabus PDF
REET Level 2 (Class 6 to 8) Syllabus
Previous Question Paper Download
Exam Date & Admit Card
Result
REET Waiting List
Rajasthan REET 2020 Exam – Important Dates
Examination Name | Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET) |
Department Name | Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) |
Article Category | Entrance Exam |
Total No of Posts | Update Soon |
REET Notification Date | January 2020 (Expected) |
Location | Rajasthan State |
Official Notification Status | Release Soon |
Official Site | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
Each candidate has to fill the application form of REET Notification 2020 online. When the Rajasthan Teacher Eligibility Test notification is out we will update other information on the same page here.
Exam Events | Exam Dates |
REET Online Application Form Start Date | January 2020 |
Fee Deposit Last Date | January 2020 |
REET Application Form Last Date | January 2020 |
Date of Examination | Update Soon |
Process of Online Application Form
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)–2020 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर भरे जायेंगे, इस हेतु अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में वेबसाइट पर ऑन लाईन आवेदन पत्र भरें। ऑनलाईन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन कार्यालय द्वारा स्वीकार्य नहीं होगा। अभ्यर्थी को सर्वप्रथम नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का स्तर (Level), मोबाईल नम्बर अंकित कर सम्बन्धित बैंक/ऑनलाईन भुगतान का चुनाव कर चालान अथवा डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। तत्पश्चात बैंक से शुल्क का सत्यापन (Verification) होने के पश्चात अथ्यर्थी अपना परीक्षा आवेदन भर सकेगा।
आवेदक अपना ऑनलाईन आवेदन–पत्र अन्तिम रूप (Final Submission) से भरने से पूर्व उसकी प्रविष्टियों की पुनः जाँच कर आश्वस्त हो लें कि सभी प्रविष्टियां सही–सही भरी गई हैं। प्रविष्टियों के सही होने के सम्बन्ध में साइबर कैफे, कियोस्क या कम्प्यूटर एजेन्सी पर निर्भर नहीं रहें।
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने के पश्चात परीक्षा आवेदन–पत्र अन्तिम संप्रेषण (Final Submission) के पूर्व परीक्षार्थी को डाटा में आनलाईन संशोधन का एक अवसर प्रदान किया जायेगा। तत्पश्चात किसी प्रकार के संशोधन की अनुमति नहीं दी जायेगी।
Exam Fee’s (परीक्षा शुल्क)
आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क निर्धारित बैकों के माध्यम से चालान/डेबिट कार्ड से जमा करायेंगे।
स्तर प्रथम अथवा स्तर द्वितीय (केवल एक परीक्षा) हेतु रूपये 550/-
स्तर प्रथम एवं स्तर द्वितीय (दोनों परीक्षाओं) हेतु रूपये 750/-
Eligibility Criteria for REET 2020 Exam
If your planning to apply for REET 2020 exam then eligibility criteria come at first place which you should know. The Board of Secondary Education, Rajasthan set different eligibility criteria for Primary and Upper Primary teachers. Here we go, eligibility criteria of REET for both levels of teachers;
REET- 2020 में बैठने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताऐं
निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 की धारा (23) की उप धारा (1) के अन्तर्गत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की अधिसूचना दिनांक 23, अगस्त 2010 सपठित (29 जुलाई 2011) के संशोधित मापदण्डानुसार व मान. उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये
निर्देशों के अनुसार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने हेतु
योग्यताएं एवं न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों के लिए निम्नानुसार होंगे :
कक्षा 1 से 5 (स्तर-प्रथम) के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्। Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2–year Diploma in Elementary Education (by whatever name known).
अथवा
न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो। Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45% marks and passed or appearing in final year of 2–year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure), Regulation, 2002.
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् । Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4–year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed).
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्। Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2–year Diploma in Education (Special Educaton).
अथवा
स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो।) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्। Graduation and passed or appearing in final year of two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known). स्पष्टीकरण :– उपरोक्त शैक्षिक/प्रशैक्षिक योग्यताओं में बिन्दु A,B,C व E सामान्य शिक्षक तथा बिन्दु D की विशेष शिक्षक पद हेतु होगी।
कक्षा 6 से 8 (स्तर-द्वितीय) के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएँ
स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्। Graduation and passed or appearing in final of 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known).
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक (बी.एड.) में उत्तीर्ण या दो वर्षीय बी.एड कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् । Graduation with at least 50% marks and 1 year B.Ed. passed or appearing in final year of 2–year Bachelor in Education (B.Ed).
अथवा
न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक (बी.एड.) में उत्तीर्ण या दो वर्षीय बी.एड कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् । जो इस संबंध में समय–समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम के अनुसार प्राप्त किया गया हो। Graduation with at least 45% marks and 1 year B.Ed. passed or appearing in final year of 2 year Bachelor in Education (B.Ed), in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard.
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् । Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4–year Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed).
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय स्नातक एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् । Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4–year B.A/B.Sc.Ed or B.A. Ed./B.Sc.Ed.
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या एक वर्षीय बी.एड (विशेष शिक्षा) कोर्स में अध्ययनरत् । Graduation with at least 50% marks and passed or appearing in 1–year B.Ed. (Special Education).
REET-2020 के लिये न्यूनतम उत्तीर्णांक
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) में उत्तीर्ण होने के लिये न्यूनतम 60 प्रतिशत उत्तीर्णांक (Minimum Passing Marks) अर्जित करना अनिवार्य है।
राज्य सरकार के राजपत्र क्रमांक (DEE/Plan/2011 दिनांक 29.08.2012 के अनुसार अनूसूचित क्षेत्रों (Scheduled Area) के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 36 प्रतिशत उत्तीर्णांक (Minimum Passing Marks) अर्जित करने अनिवार्य है।
अन्य आवश्यक निर्देश/सूचना
- पूर्व में RTET/REET उर्तीण परीक्षार्थी चाहे तो REET–2020 परीक्षा हेतु आवेदन कर सकता है।
- परीक्षार्थी को सम्पर्क हेतु मोबाईल नम्बर तथा E–Mail ID देना आवश्यक है।
- ओ.एम.आर. शीट (उत्तर पत्रक) की re–checking, re–assessment or scrutiny का प्रावधान नहीं है। इस संबंध में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें।
- परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षार्थी चाहे तो प्रश्न-पत्र से सम्बन्धित अपनी परिवेदना 72 घंटे में http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर दिए गए लिंक के माध्यम से REET कार्यालय को भेज सकता है।
- परीक्षा परिणाम तैयार करने से पूर्व प्रश्न मय उत्तर REET वेबसाईट पर अपलोड कर दिये जायेगें। तत्पश्चात परीक्षार्थी 72 घंटे में अपनी आपत्ति http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर दिए गए लिंक के माध्यम से REET कार्यालय को भेज सकता है।
- रात्रि 12 बजे बाद लिंक निष्क्रिय हो जायेगा। अतः अन्तिम दिनांक का इन्तजार किये बिना समय सीमा में आवेदन करें।
आवेदको द्वारा ऑनलाईन आवेदन पर उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर ही इस परीक्षा में सम्मिलित होने की प्रोविजनल रूप से अनुमति प्रदान की जावेगी तथा उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की वैधता की जांच नहीं की जाऐगी, अतः इस संबंध में पात्रता संबंधी समस्त उत्तरदायित्व स्वयं आवेदक का होगा। केन्द्रीय या किसी राज्य की TET अथवा राजस्थान की RTET/REET परीक्षा से वंचित (Debar) किये गये आवेदक जिनके वंचित (Debar) होने की अवधि यदि आवेदन पत्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक तक समाप्त नहीं हुई है तो वे इस परीक्षा हेतु आवेदन नहीं कर सकते।
FAQ’s
रीट 2020 नोटिफिकेशन कब आएगा ?
अभी तक किसी प्रकार की कोई आधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है लेकिन यह दिसंबर तक आने की सम्भावना है।
रीट के ऑनलाइन फॉर्म कब से स्टार्ट होंगे
जैसे ही नोटिफिकेशन आएगा उसके 1 माह में भीतर।
रीट के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी कितने साल की होती है ?
3 साल
क्या रीट लेवल 1 और लेवल 2 का सिलेबस अलग अलग होता है ?
हा, दोनों का सिलेबस अलग अलग होता है।
रीट के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस क्या है ?
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऊपर दी गयी है।
reet me special educetion s. dled karne wale b bhar sakte h. kya or inkr kitne pad hote h.
क्या रीट का एग्जाम देने के लिएB.Ed के साथ ग्रेजुएशन में 50% अंक होना जरूरी है एससी कैटेगरी में